IMA Annual Meeting in Munger Elects New Executive Team for 2025-2027 डा. पीएम सहाय बने आईएमए के नए अध्यक्ष, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsIMA Annual Meeting in Munger Elects New Executive Team for 2025-2027

डा. पीएम सहाय बने आईएमए के नए अध्यक्ष

मुंगेर में आईएमए की वार्षिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें 2025 से 2027 के लिए नई कार्यकारी टीम का गठन किया गया। डॉ. पीएम सहाय को अध्यक्ष, डॉ. आशुतोष कुमार को सचिव और डॉ. नागमणि को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 6 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
डा. पीएम सहाय बने आईएमए के नए अध्यक्ष

मुंगेर, नगर संवाददाता। रविवार की शाम नीलम सिनेमा पानी टंकी के समीप इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में आईएमए की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 के लिए नई कार्यकारी टीम का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. पीएम सहाय को आईएमए का अध्यक्ष चुना गया। प्लस हॉस्पीटल के संचालक व सर्जन डा. आशुतोष कुमार को सचिव एवं डॉ. नागमणि को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर डॉ. एससी विश्वकर्मा एवं डॉ.बी.बी. बोस का चयन हुआ। वहीं संयुक्त सचिव के पद पर डॉ. वाई. पी. विश्वास एवं आशा अल्का तथा प्रवत्ता के पद पर डॉ. सुधीर कुमार को मनोनीत किया गया।

इस मौके पर शहर के सभी डॉक्टरों ने नई कार्यकारी को शुभकामनाएं दी। सचिव डॉ. आशुतोष कुमार ने कहा कि सभी डॉक्टरों के सहयोग से आईएमए, मुंगेर को नई ऊचाइयों तक ले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।