ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमार्च से पटरी पर दौड़ेगी हमसफर एक्सप्रेस

मार्च से पटरी पर दौड़ेगी हमसफर एक्सप्रेस

जमालपुर | निज प्रतिनिधि रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने ट्रेन नंबर 12349/50 भगालपुर नई

मार्च से पटरी पर दौड़ेगी हमसफर एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 06 Feb 2021 03:27 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर | निज प्रतिनिधि

रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने ट्रेन नंबर 12349/50 भगालपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस को अब हमसफर बनाकर पटरी पर दौड़ाएगी। इस ट्रेन की सुविधाएं गोड्डा, भागलपुर, किऊल, नवादा के यात्रियों को सीधी मिलेगी। वहीं जमालपुर के यात्रियों को जहां एक ट्रेन की सुविधा कम हो जाएगी, वहीं जमालपुर स्टेशन से हमसफर ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी।

इससे जमालपुर के यात्रियों के खासा नाराजगी व्याप्त है। यात्रियों को उम्मीद थी कि नए साल में स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह अगर पहल करते तो, शायद हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन गोड्डा, भागलपुर, जमालपुर, किऊल रास्ते दिल्ली तक किया जा सकता था। इससे जमालपुर व मुंगेर के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलती। इसके अलावा जमालपुर स्टेशन से गुजरने वाली विक्रमशिला, ब्रंापुत्र मेल सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर अतिरिक्त यात्रियों का बोझ से भी छुटकारा मिल जाता। यात्री पवन सिंह, उत्तम कुमार, परवेज आलम, रिजवान आलम, आफताब, मोकिम सहित अन्य ने स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट भागलपुर, जमालपुर और किऊल में तब्दील कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें