ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरध्यान-साधना से मानव जीवन होता सफल, जीवन में उतारे महापुरूषों का वचन: स्वामी गुरूदेव

ध्यान-साधना से मानव जीवन होता सफल, जीवन में उतारे महापुरूषों का वचन: स्वामी गुरूदेव

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर-मुंगेर जिला का केंद्र आश्रम संतमत सत्संग आश्रम नयागांव परिसर...

ध्यान-साधना से मानव जीवन होता सफल, जीवन में उतारे महापुरूषों का वचन: स्वामी गुरूदेव
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 22 Oct 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर। निज प्रतिनिधि

जमालपुर-मुंगेर जिला का केंद्र आश्रम संतमत सत्संग आश्रम नयागांव परिसर में शुक्रवार को कार्तिक मास ध्यान साधना शिविर सामारोह पूर्वक शुरू हुआ। मौके पर सत्संग, प्रवचन, ध्यान-साधना, भजन, दीप प्रज्ज्वलन, संतवाणी पाठ, आरती गान एवं भंडारा आदि का कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ महात्मा स्वामी गुरूदेव बाबा एंव आश्रम अध्यक्ष अर्जुन तांती ने संयुक्त रूप से किया। संचालन प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया कर रहे थे।

प्रवचन देते हुए स्वामी गुरूदेव बाबा ने कहा कि ध्यान-साधना से मानव जीवन न सिर्फ सफल होता है, बल्कि उनकी मानसिक और शारीरिक कष्ट भी दूर हो जाते हैं। साधकों को चातक पक्षी की तरह एकतक लगाकर गुरू महाराज के बताए अनुसार साधना करना चाहिए। साधना करने से पापों का भी नाश होता है।

प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा इस साधना शिविर का समापन दो दिवसीय 19वां नगर अधिवेशन के साथ आगामी 20 एवं 21 नवंबर को होगा। इसी बीच आगामी 14 नवंबर को भी एक दिवस सत्संग का भव्य आयोजन होगा, जिसमें पूज्यपाद स्वामी वेदानंद जी महाराज का प्रवचन होना है। मौके पर पवन चौरसिया, ओमप्रकाश गुप्ता, सीताराम वैद्य, कन्हैया रजक, सिहित दर्जनों सत्संगी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें