आयुष्मान कार्ड निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
मुंगेर में आयुष्मान कार्ड निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने प्रखंड के आपरेटरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने...

मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए सम्मान समारोह सदर अस्पताल में आयोजित हुआ। योजना की जिला समन्वयक ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्मान समारोह में जिला के सभी प्रखंड के कॉमन सर्विस सेंटर के डाटा आपरेटर शामिल हुए। समारोह के दौरान जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने प्रखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपरेटरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई विवेक कुमार, आयुष कुमार, मिथिलेश, रितेश, राजीव, करण कुमार शामिल हैं। इस मौके पर जिला समन्वयक ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जिले में तीन दिन तक विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाना है।
अब तक जो लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बना पाए हैं, वह राशन कार्ड और आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंच कर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सरकारी अस्पताल, जन वितरण दुकान, विकास मित्र के पास जाकर भी वंचित लाभुक गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।