जीएम यहां जमालपुर वर्कशॉप और भागलपुर किऊल रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण
जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक (जीएम) अरूण अरोड़ा चार मंडलों...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि
पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक (जीएम) अरूण अरोड़ा चार मंडलों तथा तीन वर्कशॉप का वार्षिक निरीक्षण आगामी 3 दिसंबर शुरू करेंगे। तथा 28 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में हावड़ा, सियालदा, मालदा, आसानसोल मंडलों का निरीक्षण करेंगे। जीएम निरीक्षण की तारीख तय होते ही रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के पीसीई अधिकारी ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को जीएम मालदा मंडल के अधीन भागलपुर से किऊल रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। जीएम यहां नयी सुरंग का भी जायजा लेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को सियालदा मंडल, 17 दिसंबर को आसानसोल मंडल, 24 दिसंबर को हावड़ा मंडल और 8 दिसंबर को कंचरापाड़ा वर्कशॉप, 22 दिसंबर को लिलुआ वर्कशॉप तथा जमालपुर वर्कशॉप 28 दिसंबर को वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।