ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरघर-घर बच्चों को दें विटामिन की खुराक

घर-घर बच्चों को दें विटामिन की खुराक

जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में एक साथ विटामिन-ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ...

जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में एक साथ विटामिन-ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ...
1/ 2जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में एक साथ विटामिन-ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ...
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में एक साथ विटामिन-ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ...
2/ 2जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में एक साथ विटामिन-ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ...
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 17 Sep 2020 03:46 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में एक साथ विटामिन-ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने फीता काट कर किया। मौके पर एसीएमओ डॉ अजय कुमार भारती, डीआईओ डॉ पीसी सिन्हा, डीपीएम मो. नसीम, डीसीएम निखिल राज, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, एसएमसी अमित कुमार, एएनएम स्कूल की प्राचार्या रागिनी कुमारी, नीलम पटेल, बिंदु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

विटामिन-ए की खुराक से पोषण स्तर में आयेगा सुधार, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता: सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु 16 सितंबर से 29 सितंबर तक विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिये जिला, प्रखंड एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि कार्यक्रम की सफलता को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके। इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की सीरप पिलाने के लिये आशा कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन गृह भ्रमण का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके पूर्व अभियान के सात दिन पहले आशा द्वारा तिथिवार अपना माइक्रो प्लान बनाकर संबंधित एएनएम को दिया जाएगा, ताकि इसका संधारण प्रखंड स्तर पर हो सके। प्रत्येक आशा कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन-ए सीरप की खुराक गृह भ्रमण कर पिलाना सुनिश्चित करेंगी। परंतु यह ध्यान रखा जाएगा कि यदि बच्चे को पिछले 4 माह में विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें