एक तथा दो में गंगा नदी की थपेड़ से बनी कटाव की स्थिति
फोटो मुंगेर-8, मंगलवार को तेज हवा के कारण सीताकुंड डीह गांव के वार्ड नंबर एक तथा दो में गंगा नदी की थपेड़ से बनी कटाव की स्थिति

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर में मंगलवार को गंगा ने रौद्र रूप धारण करने लगी है। पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 50 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है। प्रति घंटे तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। बिहार के विभिन्न जिलों में हो रहे बारिश के मद्देनजर मुंगेर में भी जलस्तर में वृद्धि हो रही है। उधर गंगा नदी के रौद्र रूप से तटवर्ती इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर एक तथा दो सीताकुंड डीह में तेज हवा के थपेड़ से कटाव शुरू हो गया है। अगर अविलंब इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो दर्जनों घर गंगा नदी में समाहित हो जाएगा।
जिला पार्षद निवास मंडल ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द से जल्द फ्लड फाईिटंग का कार्य नहीं चलाया गया तो कटाव की चपेट में आकर दर्जनों लोग बेघर हो जाएंगे। उन्होंने जल्द इस ओर ध्यान देते हुए कटावरोधी कार्य चलाने की मांग की। गौरतलब है कि जिले में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 38.33 मीटर तो डेंजर लेवल 39.33 मीटर है। जिले में गंगा नदी वार्निंग लेवल से डेढ़ मीटर नीचे बह रही है। लेकिन जिस प्रकार पटना हथीदह सहित अन्य क्षेत्रों बढ़ रही है, उससे ऐसा लगाता है कि कुछ ही दिनों में जिले के अंदर बाढ़ की स्थिति बन सकती है। सदर प्रखंड की जाफरनगर, कुतलूपुर, टीकारामपुर के साथ ही बरियारपुर प्रखंड की कई पंचायत निचला क्षेत्र माना जाता है। इन क्षेत्रों में सबसे पहले बाढ़ का पानी फैलता है, और काफी संख्या में आमलोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। ---------- संभावित बाढ़ को लेकर आपदा प्रबंधन कर रही है तैयारी: उधर संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। बाढ़ से मुकाबला को लेकर 84 प्राईवेट नाव को रजिस्टर्ड किया गया है। 72 राहत शिविर चिन्हित किये गए हैं। एसडीआरएफ की 21 बल के साथ ही 72 चिकित्सा शिविर के साथ ही सूखा राशन, पशुचारा के लिये टेंटर का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने बताया कि सरकारी मापदंड के अनुसार जो भी तैयारी होना है, वह युद्धसतर पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी कटाव की स्थिति बनेगा वहां फ्लड फाईिटंग चलाकर कटाव रोकने का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




