ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरसुपर 12 से तो फरक्का एक्सप्रेस 13 से चलेंगी

सुपर 12 से तो फरक्का एक्सप्रेस 13 से चलेंगी

कोविड 19 में एक लंबे समय के बाद जमालपुर, किऊल, भागलपुर और मालदा के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर प्राप्त हुई है। अब आपको हावड़ा जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना...

सुपर 12 से तो फरक्का एक्सप्रेस 13 से चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 07 Oct 2020 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 में एक लंबे समय के बाद जमालपुर, किऊल, भागलपुर और मालदा के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर प्राप्त हुई है। अब आपको हावड़ा जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के आदेश के बाद अब मालदा प्रशासन ने जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और मालदा दिल्ली (फरक्का) एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने का आदेश दे दिया है। ये ट्रेनें आगामी 12 और 13 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेंगी। इसके लिए मालदा प्रशासन ने संबंधित स्टेशन अधीक्षकों व प्रभारियों को आदेश पत्र के साथ साथ नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि मालदा को पुन: तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें मिली है। हालांकि इसके पूर्व मालदा और हावड़ा को कई ट्रेनें दी गयी है। लेकिन जमालपुर, किऊल, भागलपुर के यात्रियों के लिए सिर्फ ब्रह्मपुत्र मेल और विक्रमशिला ट्रेनें ही एक मात्र सहारा बनी हुई थीं। उसपर भी हावड़ा जाने के लिए ब्रह्मपुत्र के सहारे मालदा आना पड़ता था तथा यहां सड़क मार्ग के जरिए हावड़ा पहुंचते थे। लेकिन अब जमालपुर से सीधे हावड़ा जाने के लिए जमालपुर की महत्वूपर्ण ट्रेन जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी।

दुर्गा पूजा में यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत: दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन ट्रेनों के कमी के कारण जमालपुर, किऊल और भागलपुर के यात्री इसबार दुर्गा माता का दर्शन करना मुश्किल होता दिख रहा था। ये है जमालपुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज : ट्रेन नंबर 03071 अप हावड़ा जमालपुर स्पेशल ट्रेन: हावड़ा से आगामी 12 अक्टूबर से जमालपुर के लिए रात करीब 9.35 बजे खुलेगी। बर्द्धमान रात 10.45 बजे, खाना रात 11 बजे, भोलपुर रात 11.41 बजे, रामपुरहाट रात 12.47 बजे, पाकुड़ रात 1.35 बजे, गुमानी रात 2.21 बजे, बढ़हड़वा रात 2.30 बजे, तीन पहाड़ रात 2.50 बजे, साहिबगंज सुबह 3.35 बजे, पिरपैंती सुबह 4.07 बजे, शिवनारायणपुर सुबह 4.20 बजे, कहलगांव सुबह 4.37 बजे, भागलपुर सुबह 5.40 बजे, सुल्तानगंज सुबह 6.22 बजे, बरियारपुर सुबह 6.44 बजे और जमालपुर सुबह 7.25 बजे पहुंच जाएगी।

ट्रेन नंबर 03072 डाउन जमालपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन: जमालपुर से आगामी 13 अक्टूबर से हावड़ा के लिए शाम 7.30 बजे रवाना होगी। बरियारपुर शाम 7.42 बजे, सुल्तानगंज रात 8.04 बजे, भागलपुर रात 8.41 बजे, कहलगांव रात 9.34 बजे, शिवनारायणपुर रात 9.51 बजे, पिरपैंती रात 10.04 बजे, साहिबगंज रात 10.40, तीनपहाड़ रात 11.16 बजे, बढ़हड़वा रात 11.44 बजे, गुमानी रात 12.03 बजे, पाकुड़ रात 12.16 बजे, रामपुरहाट रात 1.22 बजे, भोलपुर रात 2 बजे, खाना सुबह 3.21 बजे, बर्द्धमान सुबह 3.32 बजे और हावड़ा सुबह 5.45 बजे पहुंच जाएगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें