अलविदा 2024 : नए साल में सभी प्रखंड में मरीजों को मिलेगी नि:शुल्क एक्स-रे की सुविधा
नए साल 2025 में मुंगेर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में नि:शुल्क एक्सरे और फिजियोथेरापी की सुविधा शुरू की जाएगी। मरीजों को पीएचसी और सीएचसी में सभी प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। लैब...

मुंगेर, निज संवाददाता । नए साल 2025 में स्वास्थ्य विभाग समूचे जिलेवासियों को नि:शुल्क एक्सरे की सौगात देगा। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी, और सीएचसी में नि:शुल्क एक्सरे की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। इसके साथ ही सभी एचडब्ल्यूसी, एपीएचसी और पीएचसी में सभी प्रकार की जांच हो सकेगी, लैब तकनीशियन सैंपल कलेक्ट कर सदर अस्पताल लाएंगे, जहां सभी प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच कर रिपोर्ट मरीज को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा नव वर्ष से जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी और सीएचसी में फिजियोथेरापी की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीपीई मोड पर मरीजों को नि:शुल्क एक्सरे और सभी तरह के पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल के अलावा धरहरा, खड़गपुर, तारापुर, जमालपुर और संग्रामपुर में एक्सरे संचालित हो रहा था। तकनीशियन की कमी के कारण धरहरा, जमालपुर, संग्रामपुर और खड़गपुर में सप्ताह में तीन-तीन दिन ही एक्सरे की सुविधा मिल पा रही थी। अब इन प्रखंडों के अलावा असरगंज, टेटिया बम्बर और बरियारपुर प्रखंड में भी नि:शुल्क एक्सरे की सुविधा मरीजों को सप्ताह में छह दिन रविवार छोड़ कर मिल सकेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच भी अब मरीजों का हो सकेगा। इसके लिए सदर अस्पताल को पैथोलॉजी हब बनाया जा रहा है। जहां सभी एपीएससी, एचडब्ल्यूसी, पीएचसी से सैंपल कलेक्ट कर लैब तकनीशियन लाएंगे और सदर अस्पताल में जांच कर रिपोर्ट देंगे।
सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग द्वारा सभी प्रखंड में फिजियोथेरापी सेंटर आरंभ करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए भी विभागीय स्तर से प्रयास शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही सभी प्रखंड मुख्यालय अस्पताल में फिजियोथेरापी की सुविधा भी आरंभ हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।