मौका मिला तो जमालपुर विधान सभा क्षेत्र की अधूरे कार्यों को करूंगा पूरा: पूर्व मंत्री
मंत्री पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का 63वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने समारोहपूर्वक मनाया जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का 63 वां जन्म

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का 63 वां जन्मदिन बुधवार को स्थानीय जमालपुर बारोबाड़ी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। पूर्व मंत्री शैलेश कुमार अपने समर्थकों के साथ केक काटा, तथा एक दूसरे को बधाई दी। मौके पर शैलेश कुमार ने कहा कि जमालपुर विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप है। इसे गति देने की जरूरत है। मौका मिला तो फिर से विकास की गंगा बहायी जाएगी। वहीं अधूरे विकास कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। मौके पर जमालपुर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष बजरंगी भाईजान, अविनाश जायसवाल, गौतम आजाद ,राजीव यादव, धरहरा निवासी पिंकू सिंह चौहान, दीपक सिंह, भवेश सिंह, बाहा चौकी के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ डबलू, वार्ड पार्षद अनीता बटेश्वर मंडल, प्रदीप विश्वकर्मा, विजय साह, विष्णु अग्रवाल, दीप शर्मा, विनय साह, गोपाल साह सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।