ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरकोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कुछ री-शिड्यूल तो कई घंटों लेट

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कुछ री-शिड्यूल तो कई घंटों लेट

रेल परिचालन पर कोहरे का कहर अपना असर दिखाने लगा है। जमालपुर स्टेशन पर घने कोहरे की चादर सुबह से दोपहर तक छाया रहा। दिल्ली, कोलकाता में भी यही स्थिति रही। इससे कई ट्रेनें विलंब से जमालपुर पहुंची तो कई...

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कुछ री-शिड्यूल तो कई घंटों लेट
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 19 Dec 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल परिचालन पर कोहरे का कहर अपना असर दिखाने लगा है। जमालपुर स्टेशन पर घने कोहरे की चादर सुबह से दोपहर तक छाया रहा। दिल्ली, कोलकाता में भी यही स्थिति रही। इससे कई ट्रेनें विलंब से जमालपुर पहुंची तो कई री-शिड्यूल और कैंसिल की गईं। इसके कारण यात्री हलकान रहे।

लोग ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर ढिठुरते नजर आए। दिल्ली से आने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल छह घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची। डाउन में सिकंदराबाद बरौनी एक्सप्रेस चौदह घंटे विलंब, गरीबरथ एक्सप्रेस चार घंटे, राजेंद्रनगर बांका एक्सप्रेस एक घंटा, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से आई। कोलकाता रूट की अप ट्रेनों में सियालदा वाराणसी एक्सप्रेस दो घंटे, कामख्या गया एक्सप्रेस आठ घंटे, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा गया एक्सप्रेस दो घंटे, बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस दो घंटे, भागलपुर लोकामन्य तिलक एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस एक घंटा और दरभंगा सिकंराबाद एक्सप्रेस भी चार घंटे विलंब से आयी है।

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल और री-शिड्यूल : रेल प्रशासन ने विलंब से आने वाली तीन ट्रेनों को री-शिड्यूल किया। इसमें 12335 अप भागलपुर लोकमान तिलक सुपर एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर से सुबह नौ की जगह दिन के 11 बजे, 13241 अप बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन को बांका से सुबह 7.35 की जगह सुबह नौ बजे व 22405 अप गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर से दिन के 1.30 की जगह 2.30 बजे रवाना की है। 53408 डाउन जमालपुर रामपुर हॉट पैसेंजर ट्रेन को प्रशासन मंगलवार को परिचालन रद्द कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें