ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर बाढ़ का पानी उतरा नहीं हुआ छिड़काव

बाढ़ का पानी उतरा नहीं हुआ छिड़काव

बरसात का मौसम अब समाप्त होने को है और बाढ़ भी उतर चुका है। लेकिन, सदर प्रखंड के किसी भी पंचायत में अभी तक ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाइयों का छिड़काव नहीं किया गया...


बाढ़ का पानी उतरा नहीं हुआ छिड़काव
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 11 Oct 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बरसात का मौसम अब समाप्त होने को है और बाढ़ भी उतर चुका है। लेकिन, सदर प्रखंड के किसी भी पंचायत में अभी तक ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाइयों का छिड़काव नहीं किया गया है।

बाढ़ उतरने के लगभग महीना बीतने पर भी अभी तक कई गांव के पास जलजमाव की स्थिति है। इस जमे हुए पानी में मच्छरों के पनपने एवं बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के बहाने संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि अपना गर्दन मोड़ कर निकलने के फिराक में हैं। यदि अविलंब ब्लीचिंग पाउडर एवं कीटनाशकों का छिड़काव नहीं किया गया तो कोविड-19 के बीच आबादी में विभिन्न तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें