खेत में काम के दौरान करंट से पुत्र की मौत, पिता जख्मी
बलिया के गौनई गांव में ट्रांसफॉर्मर के पास अड्डा देने के दौरान पिता-पुत्र को करंट का झटका लगा। पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल ले जाया।
संग्रामपुर, एक संवाददाता। बलिया पंचायत की गौनई गांव स्थित खेत में ट्रांसफॉर्मर के पास अड्डा देने के दौरान पिता-पुत्र को करंट का झटका लगा। दोनों अचेत हो गये। ग्रामीण दोनों को अस्पताल लेकर आए, जहां पुत्र की मौत हो गई। मृतक बुचेश्वर यादव का पुत्र बुलेट कुमार(26 वर्ष) था। जानकारी के अनुसार बुलेट कुमार अपने पिता बुचेश्वर यादव के साथ सुबह 8 बजे खेत में अड्डा देने गया था। खेत में ही ट्रांसफार्मर है। बारिश होने से ट्रांसफार्मर का करंट रहने से खेत में अड्डा देने के दौरान पहले बुलेट कुमार को करंट का झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा। पुत्र को बचाने गये पिता भी करंट लगने से अचेत हो गये। खेत में मौजूद ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर का लाइन काटा और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने पुत्र को मृत घोषित र दिया। जबकि पिता का इलाज चल रहा है। बुलेट की मौत से मां मीरा देवी एवं अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बुलेट कुमार दो भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। बुलेट कुमार भागलपुर में रहकर नौकरी की तैयारी करता था। वह बुधवार को घर आया था। संग्रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। मृतक के परिजन ने संग्रामपुर थाना को आवेदन देकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
---------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।