25 से शुरू परिवार नियोजन पखवाड़ा
मुंगेर । सदर पीएचसी, मुंगेर द्वारा 25 सितंबर से परिवार नियोजन पखवारा मनाया जाएगा।...

मुंगेर । सदर पीएचसी, मुंगेर द्वारा 25 सितंबर से परिवार नियोजन पखवारा मनाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार नियोजन के संबंध में योग्य दंपती को सलाह देंगी। इसके साथ ही बंध्याकरण के योग्य दंपति को बंध्याकरण के लिए प्रेरित भी करेंगी। इस संबंध में गुरुवार को सदर पीएचसी प्रभारी डॉ सुशील झा ने बताया कि, बंध्याकरण कराने वाले व्यक्ति का मुफ्त बंध्याकरण होगा। इसके साथ-साथ बंध्याकरण कराने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। जबकि, आशा कार्यकर्ता के अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी योग्य दंपति को बंध्याकरण के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं, तो उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, बंध्याकरण कराने वाले दंपति के अतिरिक्त अन्य योग्य दंपति को इस दौरान परिवार नियोजन संबंधी उपहार दिया जाएगा। डॉ झा ने परिवार नियोजन के लिए सभी योग्य दंपति से आग्रह किया है कि, अधिक- से- अधिक लोग बंध्याकरण कराएं अथवा परिवार नियोजन से संबंधित उपाय को अपनाएं। उन्होंने कहा कि, परिवार नियोजन के उपाय को अपनाकर योग्य दंपति ना सिर्फ अपने परिवार के प्रति अधिक जिम्मेदार होंगे और आर्थिक खुशहाली का रास्ता खोलेंगे, बल्कि समाज एवं देश के विकास में भी योगदान देने का कार्य करेंगे।
