जमालपुर | निज प्रतिनिधि
रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास सहित बेरोजगार अप्रेंटिस प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को बहाल करने, जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना आदि मांगों को लेकर जमालपुर व्यवसाई प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सह जमालपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक प्रवीण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि बैंक कर्मचारी अनुपम कुमार, रिटायर रेलकर्मी आरके मंडल एंव कृष्ण मुरारी थे। बैठक में चरणबद्ध आंदोलन चलाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी, तथा अगली बैठक आगामी 31 जनवरी को आयोजित करने का निणर्य लिया गया। इसके साथ ही शहर में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने पर बल दिया गया।
व्यवसाई बजरंगी कुमार को हस्ताक्षर अभियान का संयोजक बनाया गया। ताकि रेलवे की इस आंदोलन को जनांदोलन का रूप दिया जा सके। और शहर के तमाम सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यावसायिक संगठनों का समर्थन ले सके।
मौके पर प्रवीण कुमार ने कहा जमालपुर की पहचान देश व दुनिया में रेल इंजन कारखाना से है। आज केंद्र सरकार की अनदेखी का शिकार न सिर्फ कारखाना और कारखानाकर्मी हो रहे हैं, बल्कि शहरवासी भी लपेटे में आ रहे है। यह चिंतनीय विषय और विकराल विषय बनती जा रही है। हमें एकजुट होकर रेलवे का विकास करना होगा। मौके पर सरदार मनी सिंह, संजीव कुमार, बबलू, धीरज कुमार, सुशील कुमार जालान, राहुल खेतान, अंकित संघई, सुभाष कुमार, नवल कुमार, जुगल किशोर मंडल, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।