पंचायत समिति सदस्य से 10 लाख रुपए की मांगी रंगदारी
असरगंज के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव को 10 लाख रुपए की रंगदारी की धमकी मिली है। उन्हें 30 मई तक पैसे लेकर काली पहाड़ी, जमालपुर आने के लिए कहा गया है। न देने पर उन्हें या उनके पुत्र को गोली...

असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के मासूमगंज निवासी सह सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत कुमेठा पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। 30 मई तक 10 लाख रुपए लेकर उन्हें काली पहाड़ी, जमालपुर बुलाया गया है। 30 मई तक 10 लाख रुपए नहीं देने पर उन्हें या उनके पुत्र को गोली मारने की धमकी दी गई है। पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव भागलपुर में रहते हैं। उनका पैतृक आवास असरगंज प्रखंड के मासूमगंज में है। गुरुवार को जब वह मासूमगंज स्थित अपने घर का बंद कमरा खोला तो खिड़की के पास एक पत्र फेंका हुआ मिला।
पत्र में लाल स्याही से लिखा था पंवन तुमको 10 लाख रुपए लेकर काली पहाड़ी, जमालपुर आना है। 30 मई के अंदर 10 लाख रुपए लेकर काली पहाड़ी पर लेकर नहीं आने पर तुम्हें या तुम्हारे पुत्र को गोली मार देंगे। पुलिस को खबर की तो अंजाम बुरा होगा। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से पवन कुमार का पूरा परिवार दहशत में है । पवन कुमार यादव ने इस संबंध में असरगंज थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।