ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरबीडीओ और थानेदार कांवरिया मार्ग से नहीं हट पाया अतिक्रमण

बीडीओ और थानेदार कांवरिया मार्ग से नहीं हट पाया अतिक्रमण

महाजाम के लिए मुंगेर ज़िले में चर्चित बरियारपुर में सोमवार को अतिक्रमण हटाने का काम बीडीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने शुरू किया गया। लेकिन बाजार से अतिक्रमण नहीं हट पाया। अतिक्रमण...

बीडीओ और थानेदार कांवरिया मार्ग से नहीं हट पाया अतिक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 16 Jul 2019 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

महाजाम के लिए मुंगेर ज़िले में चर्चित बरियारपुर में सोमवार को अतिक्रमण हटाने का काम बीडीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने शुरू किया गया। लेकिन बाजार से अतिक्रमण नहीं हट पाया। अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी। कुल मिलाकर डांट फटकार तक ही सिमट कर रह गया अतिक्रमण हटाने का अभियान। कुछ देर कर लिए कुछ ठेला दुकानदार दुकान को हटा किया लेकिन बाद में फिर ठेला को लेकर सड़क पर चला आया। वही सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनायी गयी एक भी दुकान को नहीं हटाया जा सका। बादशाही पुल से ब्लॉक मोड़ तक सड़क का अतिक्रमण अब भी बरकरार है।सड़क के दोनों किनारे दर्जनों दुकानें लगी हुईं हैं। बरियारपुर चौक से लेकर हटिया तक सड़क की जमीन पर काफी अतिक्रमण है। वहीं स्टेशन रोड में भी सड़क का अतिक्रमण कर दुकान बना दिया गया है। ओवरब्रिज के बगल में बना पीसीसी सड़क पर दुकान खोल दिया गया है। अतिक्रमण के कारण बरियारपुर में आये दिन जाम लगता है। ओवरब्रिज चालू होने से बादशाही पुल के समीप जाम होता है। इस जगह पर सड़क का काफी अतिक्रमण है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें