Emergency Ward Operational at 100-Bed Model Hospital in Munger मॉडल अस्पताल में सोमवार से संचालित होगा इमरजेंसी वार्ड मॉडल अस्पताल में सोमवार से संचालित होगा इमरजेंसी वार्ड, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEmergency Ward Operational at 100-Bed Model Hospital in Munger

मॉडल अस्पताल में सोमवार से संचालित होगा इमरजेंसी वार्ड मॉडल अस्पताल में सोमवार से संचालित होगा इमरजेंसी वार्ड

मुंगेर के सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का मॉडल अस्पताल सोमवार से इमरजेंसी वार्ड के संचालन के लिए तैयार है। उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
मॉडल अस्पताल में सोमवार से संचालित होगा इमरजेंसी वार्ड  मॉडल अस्पताल में सोमवार से संचालित होगा इमरजेंसी वार्ड

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल परिसर में बन कर तैयार 100 बेड के मॉडल अस्पताल में सोमवार से इमरजेंसी वार्ड क्रियाशील हो जाएगा। उक्त बातें अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने शुक्रवार की शाम डाक्टर्स की टीम के साथ मॉडल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के बाद कही। मॉडल अस्पताल को हैंडओवर लेने से पूर्व सिविल सर्जन के आदेश पर उपाधीक्षक के नेतृत्व में चार सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने मॉडल अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। टीम में उपाधीक्षक डा.रमण, डा. रामप्रवेश प्रसाद, डा. किष्टो, डा. अनुराग के अलावा अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन और स्टोर इंचार्ज रामानुज के अलावा निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार और अभियंता चंदन कुमार मौजूद थे। टीम ने मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर स्थित आर्ब्जबेशन कक्ष, ट्रायऐज कक्ष, ग्रीन येलो और रेड जोन कक्ष, माइनर ओटी, ड्रेसिंग रूम, आइसोलेशन वार्ड सहित ओपीडी, निबंधन कक्ष और दवा वितरण कक्ष का जायजा लिया। निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार और अभियंता चंदन कुमार भवन का ड्राइंग डिजाइन के साथ टीम को सभी वार्ड का भ्रमण कराया। परियोजना प्रबंधक ने कहा कि ड्राइंग के अनुसार भवन में सारा उपकरण उपलब्ध कराया गया है। जांच में टीम की जो भी रिक्वायरमेंट होगी उसे एजेंसी द्वारा पूरा किया जाएगा।

इमरजेंसी वार्ड पहुंचे मरीज सबसे पहले पहुंचेंगे आर्ब्जबेशन कक्ष:

इमरजेंसी वार्ड में सबसे बाहर 2 बेड का आर्ब्जबेशन कक्ष बनाया गया है। सबसे पहले मरीज वहां पहुंचेगे जहां मरीज की गंभीरता की जांच कर ग्रीन, येलो या रेड जोन अथवा माइनर ओटी या ड्रेसिंग रूम में भेजा जाएगा। आंशिक चोटिल मरीज आर्ब्जबेशन रूम में फस्ट ऐड के बाद वापस हो जाएंगे। गंभीर चोटिल मरीज माइनर ओटी या ड्रेसिंग रूम में ड्रेसिंग होगा। गंभीर बीमार मरीज इमरजेंसी वार्ड के येलो या रेड जोन में एडमिट होंगे। जहां सभी 8 बेड पर कार्डियेक मानिटर लगाने का निर्देश उपाधीक्षक ने अस्पताल प्रबंधक को दिया।

स्टेरलाइजेशन रूम और सर्जिकल बेसिन लगाने का निर्देश:

इमरजेंसी वार्ड के बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, वैक्यूम और मैनूफोल्ड की आपूर्ति पाई गई। माइनर ओटी में बने बेसिन में एल्बोटेप लगा सर्जिकल बेसिन लगाने का निर्देश उपाधीक्षक द्वारा दिया गया। इसके अलावा सर्जिकल उपकरणों को स्टेरलाइज करने के लिए रूम नहीं रहने पर स्टेरलाइजेशन रूम बनाने का निर्देश दिया। विकलांग और डाक्टर्स के लिए अलग बाथरूम बनाने की बात कही। साथ ही फायर एग्जिट का साइनऐज लगाने का निर्देश दिया।

सिटी स्कैन का कंट्रोम रूम पीछे रहने से रेडिएशन का खतरा

रेड जोन के पीछे स्थित एक्सरे और सिटी स्कैन कक्ष का जायजा टीम ने लिया। सिटी स्कैन कक्ष में कंट्रोल रूम पीछे रहने और वहां तक जाने का रास्ता सिटी स्कैन मशीन से होकर रहने पर उपाधीक्षक व डाक्टर अनुराग ने आपत्ति जताई। डाक्टर अनुराग ने बताया कि चूंकि कंट्रोल रूम में तकनीशियन सिटी स्कैन मशीन को पार कर जाएंगे इसलिए वहां तक जाने का रास्ता या तो पीछे से करें या कंट्रोल रूम आगे करें। ताकि सिटी स्कैन के खतरनाक रेडिएशन से बचाव हो सके।

बोले परियोजना प्रबंधक

मॉडल अस्पताल के डिजाइन ड्राइंग के अनुसार एजेंसी द्वारा भवन तैयार कर सभी प्रकार का उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है। जांच टीम के चिकित्सक द्वारा कुछ कमी बताई गई है जिसे क्रमवार तरीके से पूरा कर सोमवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

- सुमित कुमार, परियोजना प्रबंधक, बीएमएसआईसीएल एजेंसी, मुंगेर।

बोले उपाधीक्षक

हैंडओवर लेने से पूर्व टीम ने शुक्रवार को मॉडल अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया। कुछ कमी मिली है जिसे दूर करने का निर्देश परियोजना प्रबंधक को दिया गया है। सोमवार से फिलहाल इमरजेंसी वार्ड का संचालन मॉडल अस्पताल में आरंभ कर दिया जाएगा।

-डा.रमण कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।