Election Preparations Bihar BDO Orders Removal of Political Campaign Materials सरकारी भवनों से हटाएं पोस्टर-बैनर: बीडीओ, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsElection Preparations Bihar BDO Orders Removal of Political Campaign Materials

सरकारी भवनों से हटाएं पोस्टर-बैनर: बीडीओ

टेटियाबंबर में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीडीओ निशा राय ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों से 12 घंटे के भीतर पोस्टर और प्रचार सामग्री हटाने का निर्देश दिया। साथ ही, वॉल पेंटिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 7 Oct 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी भवनों से हटाएं पोस्टर-बैनर: बीडीओ

टेटियाबंबर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व सोमवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ निशा राय ने चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि अगले 12 घंटे के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों से पोस्टर, बैनर या प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भवन या परिसर में राजनीतिक प्रचार सामग्री नहीं रहनी चाहिए। बीडीओ ने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी या दल के द्वारा पूर्व से वॉल पेंटिंग या बैनर लगाए गए हैं, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर मिटा या हटा दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को 72 घंटे की मोहलत देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी प्रकार की प्रचार सामग्रियों को हटा दिया जाए।

-----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।