जमालपुर। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने भागलपुर से उज्जैन से एक विशेष पूजा ट्रेन आज कैंसिल की है। रेलवे के अनुसार तकनीकी कारणों से विशेष ट्रेन 09020 भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित विशेष ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया है। वहीं मंगलवार को भागलपुर से आनंदविहार के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेन को रीशिड्यूलिंग की गयी है। इससे यात्रियों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी है। इस बावत सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04039 अप भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल भागलपुर से दोपहर 2.30 बजे की जगह शाम 7.30 बजे खुली है। वहीं दूसरी ट्रेन नंबर 04087 अप भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल भागलपुर से दोपहर 3 बजे की जगह शाम 6 बजे रवाना की गयी है। दोनों ट्रेनों का रीशिड्यूल किया है।
रचा इतिहास, ईस्टर्न रेलवे की ओर से छठ स्पेशल ट्रेन का नया रिकॉर्ड: इस वर्ष पूर्व रेलवे से रिकॉर्ड संख्या में छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ त्योहार का आनंद लेने के लिए इच्छुक यात्रियों को विभिन्न दिशाओं में आरामदायक आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी। यह जानकारी सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि वंचित लोगों की परिवहन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और उन्हें पूरा करने के लिए, अधिकतम संख्या में अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। देश के हर कोने को जोड़ने वाले पूर्वी रेलवे स्टेशनों से विभिन्न दिशाओं के लिए लगभग 50 विशेष ट्रेनों के साथ कुल लगभग 340 यात्राएं शुरू की जा रही हैं। लेकिन सभी जगहों के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेन में जगह नहीं होने का सबूत दे रही है। छठ महापर्व पर घर आने के लिए बेताब लोग जैसे-तैसे ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर हैं। यात्रियों का कहना था कि गरीबों की चिंता किसी को नहीं है। भेंड़-बकरियों की तरह यात्रा करने को मजबूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।