ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरपृथ्वी हमारी धरोहर, रक्षा करना हमारा कर्तव्य

पृथ्वी हमारी धरोहर, रक्षा करना हमारा कर्तव्य

बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर मयन सहयोग फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण किया गया। अध्यक्ष भाव्या भारती ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बगीचे में आम और महोगनी के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि 22...

पृथ्वी हमारी धरोहर, रक्षा करना हमारा कर्तव्य
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 22 Apr 2020 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर मयन सहयोग फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण किया गया। अध्यक्ष भाव्या भारती ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बगीचे में आम और महोगनी के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। हमसभी की लापरवाही के कारण ही प्रदूषण बढ़ गया है। पौधरोपण से ही हम पृथ्वी प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा करते थे पृथ्वी, वायु , जल हमारे पूर्वजों से प्राप्त संपत्ति है। ये सभी हमारे आने वाली पीढ़ियों की धरोहर है। इनकी रक्षा करना हमारा धर्म है। संस्था के सचिव प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव ने पुत्र युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तुषार एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ें शीशम और पीपल के पौधे लगाए। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया की हमसब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। कचड़ा साफ करें, स्वच्छ रहें और पृथ्वी को स्वच्छ रखें। प्रो. यादव ने कहा पृथ्वी हमारे सभी जरूरतों को पूरा करने का संसाधन देती है। हमारा भी दायित्व है कि पृथ्वी को स्वच्छ रखें। शिक्षिका कुमारी अमिता ने कहा कि जल की बर्वादी न हो, हर ओर हरियाली हो, पर्यावरण की रक्षा इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य है। दूरसंचार विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ आरबी शर्मा, वरीय अधिवक्ता कुमार अवधेश नारायण, डॉ श्यामदेव यादव, किरण कुमारी सिन्हा ने भी पृथ्वी दिवस पर कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें