Durga Puja Peace Meeting Held in Tarapur for Harmony and Safety असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDurga Puja Peace Meeting Held in Tarapur for Harmony and Safety

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

तारापुर में दुर्गापूजा को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने नगर पंचायत को साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूजा समितियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 17 Sep 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

तारापुर,निज संवाददाता। दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को तारापुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद थे। एसडीओ ने दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने नगर पंचायत को साफ-सफाई एवं रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी के टैंकर की व्यवस्था करने के लिए कहा। पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई। पंडालों में बिजली वायरिंग का एनओसी लेने, आग से बचाव को लेकर पानी व बालू की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। --------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।