असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
तारापुर में दुर्गापूजा को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने नगर पंचायत को साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूजा समितियों को...

तारापुर,निज संवाददाता। दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को तारापुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद थे। एसडीओ ने दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने नगर पंचायत को साफ-सफाई एवं रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी के टैंकर की व्यवस्था करने के लिए कहा। पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई। पंडालों में बिजली वायरिंग का एनओसी लेने, आग से बचाव को लेकर पानी व बालू की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




