डा.रामप्रवेश बने जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी
मुंगेर के सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. राम प्रवेश प्रसाद को वरीयता के आधार पर जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वह कुष्ठ नियंत्रण और फाइलेरिया नियंत्रण इकाइयों के...

मुंगेर, निज संवाददाता। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुंगेर द्वारा पत्र जारी कर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा.राम प्रवेश प्रसाद को वरीयता के आधार पर जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही डा.रामप्रवेश कुष्ठ नियंत्रण इकाई एवं फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के चिकित्सा पदाधिकारी के प्रभार में रहेंगे। सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि डा.राम प्रवेश ने सप्ताह में एक दिन इमरजेंसी ड्यूटी के साथ वार्ड में राउंड लगाने पर भी सहमति जताई है। इससे पूर्व जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी के पद पर डा. ध्रुव कुमार पदस्थापित थे। लेकिन डा.राम प्रवेश प्रसाद ने वरीय होने का दावा किया था। सिविल सर्जन ने आवेदन की समीक्षा के पश्चात वरीयता के आधार पर डा.राम प्रवेश प्रसाद को जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी बनाते हुए पत्र निर्गत कर दिया। अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण ने बताया कि डा.रामप्रवेश ने नए प्रभार के अलावा सप्ताह में एक दिन इमरजेंसी ड्यूटी और अस्पताल में वार्ड विजिट करने की सहमति प्रदान की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।