
किसानों के बीच प्रशिक्षण की गतिविधि बढ़ाएं: उपनिदेशक
संक्षेप: फोटो मुंगेर-17, सोमवार को केवीके में नर्सरी का अवलोकन करते कृषि विश्वविद्यालय सबौर के उपनिदेशक प्रशिक्षण व नियंत्री पदाधिकारी डा. अभय मानकर व कृषि वैज
मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के उपनिदेशक प्रशिक्षण एवं नियंत्री पदाधिकारी डा.अभय मानकर ने कृषि विज्ञान केन्द्र, मुंगेर के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही पांच दिवसीय कृषि सखियों का प्राकृतिक खेती विषय पर चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में भाग लिये। उनके आगमन उपरांत केवीके के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान मुकेश कुमार एवं सभी कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। डा. मानकर ने सभी वैज्ञानिकों से बारी-बारी किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उपनिदेवक प्रशिक्षण डा अभय मानकर ने कृषि विज्ञान केन्द्र मुंगेर के विलेज डेमो यूनिट का अवलोकन किया, एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

गौरतलब है कि यहां वर्मी कंपोस्ट, ईआई, पौध नर्सरी, मशरूम इकाई, मधुमक्खी पालन, प्राकृतिक खेती इकाई, सीड हब इकाई, बीज गुणन प्रक्षेत्र, आदि इकाई सुचारु रूप से चलाई जा रही है। मशरूम स्पॉन इकाई के खराब हो गई मशीन को खरीदने के लिए कहा गया। रिवॉलमिंग फंड कृषि विज्ञान केन्द्र मुंगेर का बढ़े इस संबंध में कार्य करने का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ। किसानों के बीच प्रशिक्षण की गती बढ़ाने पर जोर दिया गया डा. अभय मानकर ने कृषि सखियों के तीसरे दिन के प्रशिक्षण में कृषि सखियों के प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उसके उपभोग तथा इसके विस्तार पर विस्तृत बातें रखी। इस प्रशिक्षण में कुल 16 कृषि सखी भाग ले रही हैं। इस प्रशिक्षण का सोमवार को तीसरा दिन था। कृषि सखियों को कृषि वैज्ञानिक बी डी सिंह एवं डा. विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जीवामृत, वीजामृत, गोमास्त्र आदि खुद से तैयार करने का गुण सिखाया जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




