DM Suspends Panchayat Secretary for Financial Misconduct in Bihar s Haveli Khadgpur सरकारी राशि गबन मामले में बढ़ौना के पंचायत सचिव को डीएम ने किया निलंबित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDM Suspends Panchayat Secretary for Financial Misconduct in Bihar s Haveli Khadgpur

सरकारी राशि गबन मामले में बढ़ौना के पंचायत सचिव को डीएम ने किया निलंबित

मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के सचिव को सरकारी राशि के गबन के आरोप में निलंबित किया है। वर्तमान मुखिया और तकनीकी सहायक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी राशि गबन मामले में बढ़ौना के पंचायत सचिव को डीएम ने किया निलंबित

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सरकारी राशि के गबन एवं अनियमितता के आरोप में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के पंचायत सचिव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। जबकि तत्कालीन पंचायत सचिव, वर्तमान मुखिया एवं तकनीकी सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि हवेली खड़गपुर के बढ़ौना पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी एवं अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्थलीय जांच कराया गया। जांच प्रतिवेदन की समीक्षा में पाया गया कि हवेली खड़गपुर के बढ़ौना पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में घोर वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। इस मामले में दोषी पाए गए पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है तथा तत्कालीन पंचायत सचिव बालकृष्ण मेहता, तकनीकी सहायक ताबिश आलम एवं ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया को भी इस मामले में दोषी पाते हुए सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।