DM Avnish Kumar Singh Inspects Development Projects in Munger 10 जनवरी तक पंचायत सरकार भवन का काम करें पूरा, नहीं तो होगी कार्रवई, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDM Avnish Kumar Singh Inspects Development Projects in Munger

10 जनवरी तक पंचायत सरकार भवन का काम करें पूरा, नहीं तो होगी कार्रवई

मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत का दौरा किया और विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई और ठेकेदार को काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on
10 जनवरी तक पंचायत सरकार भवन का काम करें पूरा, नहीं तो होगी कार्रवई

मुंगेर, एक संवाददाता। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चड़ौन गांव में निर्माणाधीन खेल मैदान एवं पंचायत सरकार भवन और प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय का जायजा लिया एवं जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि, विकास योजनाओं को समय पर पूरा कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि, वे विकास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें।डीएम के साथ डीडीसी अजीत कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार अभिषेक एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साहब यादव, बीडीओ आरके राघव, सीओ प्रीति कुमारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नींबू लाल प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि धर्मवीर कुमार एवं उप मुखिया बप्पी कुमार मौजूद थे।

पंचायत सरकार भवन के निर्माण में देरी पर सख्ती:

डीएम ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण के कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को 10 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

खेल मैदान निर्माण कार्य और विद्यालय का किया निरीक्षण:

चड़ौन गांव में बनाए जा रहे खेल मैदान और प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी डीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति पर संतोष जताते हुए इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिया।

नौवागढ़ी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश:

निरीक्षण के दौरान डीएम ने नौवागढ़ी बाजार में अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने सदर अंचलाधिकारी को नौवागढ़ी बाजार को जल्द से-जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।