District Level Private School Welfare Association Meeting Held at St Mary English School प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिये गये कई निर्णय, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDistrict Level Private School Welfare Association Meeting Held at St Mary English School

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिये गये कई निर्णय

संग्रामपुर में सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल में जिला स्तरीय प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में प्राइवेट स्कूलों के निदेशकों और प्रिंसिपलों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 15 Sep 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिये गये कई निर्णय

संग्रामपुर, एक संवाददाता। रविवार को सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में जिला स्तरीय प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता हेब्रोन मिशन, खड़गपुर के डायरेक्टर पीसी प्रसाद और पारामाउंट एकेडमी, तारापुर के डायरेक्टर महेश ने की। बैठक में जिला के सभी प्रखंड के प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने शिरकत की। मौके पर सेंट मैरी स्कूल के निर्देशक जींस के एलोसियस ने सभी का भव्य स्वागत किया। उन्होंने अन्य प्राइवेट स्कूलों को संस्था से जुड़ने की अपील की और एक जुट रहने के लिए प्रेरित किया l इस बैठक का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अपने विद्यालय में लागू करना, विद्यालय में किसी भी तरह की समस्या आने पर संगठन की तरफ से मदद पहुंचाना, ऐसे स्कूल जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनको रजिस्ट्रेशन दिलाने में मदद करना।

जिला स्तरीय एनुअल स्पोर्ट कल्चरल प्रोग्राम, क्विज कंपटीशन, टीचर्स ट्रेनिंग जैसे विभिन्न बातों पर चर्चा हुई और संगठन से जुड़ने के लिए सभी प्राइवेट स्कूल को प्रेरित करना ऑनलाइन फॉर्म जैसे ई-शिक्षा, यू डाइस जैसे कार्यों के लिए एक ऑफिस बनाना। ताकि किसी भी प्राइवेट स्कूल वाले को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, और काम को पूरा किया जा सके। इस तरह की बातों पर चर्चा की गई l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।