मुंगेर।
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के किला मुसहरी से रविवार को पुलिस ने एक घर से 93 बोतल देशी शराब के साथ 2 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा किला मुसहरी में छापेमारी की गई। जहां पुलिस ने एक खाली झोपड़ी से 300 एमएल देशी शराब के 93 बोतल और 750 एमएल इंपिरियर ब्लू विदेशी शराब के दो बोतल को बरामद किया। जबकि वहां से किसी भी शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया गया।