ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर8 चयनित लाभुकों को डिप्टी सीएम ने सौंपी एम्बुलेंस की चाबी

8 चयनित लाभुकों को डिप्टी सीएम ने सौंपी एम्बुलेंस की चाबी

मुंगेर। निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने...

8 चयनित लाभुकों को डिप्टी सीएम ने सौंपी एम्बुलेंस की चाबी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 25 Jul 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर। निज प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को 8 चयनित लाभुकों को मेडिकल एंबुलेंस सौंपने के उपरांत उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में 2 एंबुलेंस दिया जाना है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभुक को अधिकतम 2 लाख (50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ) दी जाती है। जिले में प्राप्त 18 आवेदनों में 14 अनुमोदित किया गया। लाभुक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। ससमय बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस योजना निश्चय ही प्रभावकारी साबित होगी। मौके पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, स्थानीय विधायक प्रणव कुमार, सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक, डीपीएम मो. नसीम सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें