Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDengue Cases Confirmed in Munger Positive Report from Ghoshitola Area
शहर में हुई डेंगू की पुष्टि, एलाइजा जांच में 1 मरीज का रिपोर्ट मिला पॉजिटिव

शहर में हुई डेंगू की पुष्टि, एलाइजा जांच में 1 मरीज का रिपोर्ट मिला पॉजिटिव

संक्षेप: मुंगेर में डेंगू के मामले सामने आए हैं। घोसीटोला में एक मरीज का एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद नगर निगम ने फॉगिंग और ब्लीचिंग का छिड़काव शुरू किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थानीय...

Wed, 17 Sep 2025 03:03 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मुंगेर
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता। शहर में डेंगू ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को एलाइजा जांच में शहर के घोसीटोला के एक मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद डेंगू की पुष्टि वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रमण कुमार ने की। हालांकि मरीज को परिजन निजी नर्सिंग होम इलाज कराने ले गए। घोसीटोला में डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद मुहल्ले में फॉगिंग और ब्लीचिंग का छिड़काव के लिए वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय द्वारा नगर निगम को पत्र भेजा गया। नगर निगम द्वारा मंगलवार की शाम घोसीटोला सहित आस पास के मुहल्लों में फॉगिंग कराते हुए एंटी लार्वा तथा ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी और पिन्टू कुमार के नेतृत्व में निगम कर्मी घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए घरों में जल जमाव नहीं करने का आग्रह किए। सदर अस्पताल में 13 सितम्बर को एडमिट डेंगू संभावित 3 मरीज का सैंपल एलाइजा जांच के लिए कलेक्ट किया गया था। लेकिन एक मरीज का ही एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव मरीज के घर का ट्रेस कर घर के आस पास के मुहल्लों में फॉगिंग और लार्वा साइड का छिड़काव कराया जा रहा है।