हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता
प्रखंड के लोहची स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा द्वारा पहाड़पुर गांव में विशेष ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष छुट के तहत डिफाल्टर खाताधारकों का समझौता किया गया।
शिविर में जिला सर्टिफिकेट ऑफिसर सुनील कुमार एवं शाखा प्रबंधक स्वदेश नंदन प्रसाद मौजूद थे। इस मौके पर सहायक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर में सभी डिफाल्टर खाताधारकों का समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि विशेष ऋण समझौता में कुल 15 केसीसी डिफाल्टर खाताधारकों का समझौता किया गया। जिसमें रघुवंश नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार भदौरिया, मनोरंजन कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, बमबम कुमार सिंह, अजीत सिंह, दिनेश यादव, बिमलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण ने शिविर में आकर लाभ उठाया। ग्रामीणों ने सहायक प्रबंधक श्री अभिषेक कुमार सिंह के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का विशेष ऋण समझौता शिविर का आयोजन नियमित रूप से भविष्य में भी शाखा द्वारा किया जाना चाहिए जिससे गरीब किसानों को विशेष छुट का लाभ मिल सके।