Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCourt Orders Attachment of Property of Fugitive Accused in Murder Case

हत्यारोपी के घर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में की गई कुर्की-जब्ती

मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दक्षिणी शास्त्रीनगर में एक हत्या मामले में फरार अभियुक्त पप्पू यादव के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 14 Sep 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी के घर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में की गई कुर्की-जब्ती

मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत दक्षिणी शास्त्रीनगर में हत्या मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त निवासी पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन के घर शनिवार को कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई। कुर्की जब्ती के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदर विद्यासागर मौजूद थे। जबकि कुर्की जब्ती के दौरान विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के उद्देश्य से कासिम बाजार थाना के अलावा कोतवाली, मुफस्सिल, पूरबसराय और वासुदेवपुर थाना की पुलिस काफी मात्रा में मौजूद थी। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी पप्पू यादव कुख्यात अपराधी है उसके विरुद्ध कासिम बाजार, कोतवाली थाना के अलावा लखीसराय के सूर्यगढ़ा हत्या व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है।

शास्त्रीनगर में 03 मई को हुए गोविंद कुमार की हत्या मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 119/25 में वह नामजद था। जिसमें वह फरार चल रहा था। अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी द्वारा वारंट और इश्तेहार का तामिला कराया गया। लेकिन फरार रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। तत्पश्चात न्यायालय से आरोपी का घर कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त होने पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में समूचे घर के फर्नीचर, किवाड़ खिड़की, गेट को उखाड़ कर कुर्की जब्ती की गई। बता दें कि कासिम बाजार थानान्तर्गत शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 35 में 03 मई की देर रात अपराधियों ने गोविन्द कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य नामजद शास्त्रीनगर निवासी पप्पू यादव समेत सभी नामजद घर से फरार हो गए थे।। गोविंद की हत्या में प्रयुक्त मुखिया पति पप्पू यादव के थार वाहन को पुलिस ने हत्या के दूसरे दिन ही जब्त कर लिया था। बोले एसपी कासिम बाजार थानान्तर्गत दक्षिणी शास्त्रीनगर में 03 मई की देर शाम हुए हत्या मामले में नामजद पप्पू यादव फरार चल रहा था। वारंट व इश्तेहार का तामिला केबाद भी वह न्यायालय में उपस्थित नही हुआ। तत्पश्चात कोर्ट के आदेश पर शनिवार को मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के घर कुर्की जब्ती की गई। - सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।