Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCNG Auto Overturns While Avoiding Cyclist in Munger Injuring Six Kanwariyas
सड़क दुर्घटना में यूपी के 4 कांवरिया घायल, दो गंभीर

सड़क दुर्घटना में यूपी के 4 कांवरिया घायल, दो गंभीर

संक्षेप: मुंगेर में एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यूपी के कांवरियों से भरा सीएनजी ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में 6 कांवरिया घायल हुए, जिनमें से मंगली प्रसाद और रामतेज प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी...

Fri, 25 July 2025 02:12 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मुंगेर
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता । लखीसराय-मुंगेर मुख्य पथ पर हेमजापुर के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यूपी के कांवरियों से भरा सीएनजी ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश गोण्डा जिलान्तर्गत केवलपुर निवासी 6 कांवरिया घायल हो गए। इस दुर्घटना में मंगली प्रसाद 50 वर्ष, रामतेज प्रसाद 45 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि धर्मेन्द्र और पवन वर्मा को आंशिक चोट लगी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पास स्थित आरएमपी डाक्टर के यहां परहम पट्टी कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मंगली प्रसाद के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है, जबकि रामतेज प्रसाद के पैर में गंभीर चोट है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार गोण्डा जिलान्तर्गत केवलपुर के 6 कांवरियों का ग्रुप ट्रेन से क्यूल पहुंचा था। कियूल से सीएनजी ऑटो रिजर्व कर सभी सुलतानगंज जा रहे थे। इस बीच हेमजापुर के समीप एक साइकिल सवार बच्चे को बचाने के क्रम में अचानक ऑटो चालक ने बे्रक लगाया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया।