सीआईबी टीम ने रामपुर हाल्ट पर किया निरीक्षण

जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच रामपुर हाल्ट पर 19 नवंबर की रात मालदा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूटकांड मामले में जहां रेल थाना पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है, वहीं एक अन्य आरोपी...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरTue, 27 Nov 2018 12:51 AM
share Share

जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच रामपुर हाल्ट पर 19 नवंबर की रात मालदा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूटकांड मामले में जहां रेल थाना पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है, वहीं एक अन्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इधर पूर्व रेलवे मालदा मंडल की सीआईबी टीम जमालपुर पहुंची है। टीम ने सोमवार को जीआरपी जमालपुर और आरपीएफ जमालपुर पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल रामपुर हाल्ट का निरीक्षण किया। रेल थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि मालदा हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में लुटरों की पहचान कर ली गयी है। बदमाश जमालपुर के ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें