मुंगेर, निज संवाददाता : शहर की अधिकांश सड़कें गड्ढायुक्त होकर दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। रविवार की सुबह भी कासिम बाजार थानान्तर्गत पुरानीगंज में एक लोडेड ट्रक संख्या यूपी 253टी 4226 सड़क पर बने गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। ट्रक का चालक और उपचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटने के कारण सड़क किनारे बने पुरानीगंज निवासी संतोष आनंद के घर की चारदिवारी क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में सूचना मिलने पर यातायात थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुटी। बाद में दो बड़ा क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को वहां से हटाया गया। गड्ढायुक्त सड़क रहने के कारण हो रही दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़कों के मरम्मत की मांग की ताकि यातायात सुगम हो सके। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण गड्ढे युक्त सड़कों पर लगातार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। रविवार की सुबह हवाई अड्डा के पास भी एक पिकअप वाहन सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया। जबकि वार्ड नंबर 38 में एक ट्रक सड़क पर बने गड्ढे में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।