गणित समस्याओं को आसानी से समाधान कर समग्र दृष्टिकोण का विकास करता है : संजय
मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर में गणित अध्ययन के महत्व पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि गणित हमारी सोच को विकसित करता है। इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन जयन्ती और राष्ट्रीय...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गणित का अध्ययन करने से हमारी तार्किक और विवेकपूर्ण सोच की क्षमता विकसित होती है। यह हमें समस्याओं को आसानी से समाधान कर हमारा समग्र दृष्टिकोण विकसित करता है। ये बातें सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर में आयोजित सम्मान समारोह में श्रीनिवास रामानुजन जयन्ती और इस अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 समारोह में सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कही। कक्षा नर्सरी के 14 भैया-बहन द्वारा मैं हूं गणित का प्रदर्शन में कुमारी वैष्णवी, नितिका सिंह, माणिक राज, ओईशी यादव, अनय रूद्र पाण्डेय, अंश सिन्हा, केशव यादव, समर कुमार, इशांत कुमार, अभिराज सिन्हा, युवांश यादव, भव्या राज, अनमोल सिन्हा, मिसिका सिन्हा को उनके अभिभावकों द्वारा प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही अन्य 15 प्रकार की प्रतियोगिताओं में पियुष कोड़ा, पियुष कोड़ा, अंशराज, त्रिपुरारी, यश राज, सुहानी कुमारी, अनुशील कुमार, अनन्या कुमारी, शिवम कुमार सुमन, रीया राय, अदिति कुमारी,श्रेया कुमारी, किशन कुमार, आयुष राज , प्रत्युष कुमार, पलक राज, कृषभ कुमार, वैष्णवी झा, प्रेरणा कुमारी, नेहा राज, जीवांशु कुमार, यत्न सिन्हा, आदित्य राज, राहुल कुमार, केशव मिश्रा, नैंसी, आस्था प्रिया, आकांक्षा, स्वाति कुमारी, अनन्या कुमारी, ऋचा, सौरभ कुमार, आदित्य सिन्हा, आकाश अग्रवाल, संध्या कुमारी आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक सहित विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।