एक ही रात दो घरों से नगद सहित 20 लाख के जेवरात की चोरी
वरात की चोरी कर ली। गंगटा थानाक्षेत्र के मिल्की गांव में सदाशिव प्रसाद सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर के दो अलग-अलग कमरे से गोदरेज तोड़कर करी

टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा एवं टेटियाबंबर थानाक्षेत्र के दो घरों में रविवार की रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दोनों घरों से एक लाख नगद सहित करीब 20 लाख के जेवरात की चोरी कर ली।
गंगटा थानाक्षेत्र के मिल्की गांव में सदाशिव प्रसाद सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर के दो अलग-अलग कमरे से गोदरेज तोड़कर करीब 10 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। सुबह घर के लोग जगे तो चोरी का पता चला। चोरी की सूचना मिलने पर गंगटा थाना पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहंुची। एफएसएल टीम को बुलाया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। गृहस्वामी सदाशिव प्रसाद सिंह ने बताया कि घर के दो कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे। जबकि अन्य कमरे में ताला लगा था। चोरों ने ताला तोड़ दोनों कमरे के में रखे गोदरेज से करीब 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली। गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि चोरों की शिनाख्त की जा रही है।
इधर टेटियाबंबर थानाक्षेत्र के मेहरबानटांड़ गांव में पंकज कुमार के घर से भी अज्ञात चोरों ने करीब नगद सहित 10 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। गृहस्वामी पंकज कुमार ने बताया कि रविवार की रात दो कमरे में हमलोग सोये हुए थे। जबकि तीसरे कमरे में ताला लगा हुआ था। चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखे तीन बक्से को उठाकर ले गया, जिसमें घर के सभी जेवरात व लगभग एक लाख नगद राशि थी। सुबह जब नींद खुली तो पाया कि कमरे का बाहर से कुंडी लगा हुआ है।
दूसरे कमरे में सो रहे बेटे को आवाज दी तो वह उठा और आवाज देकर कहा कि उसका कमरा भी बाहर से बंद है। उसने खिड़की में बांधे गमछे जो कुंडी में लगाकर खिड़की में बांधा गया था, उसे खोल बाहर निकला और उनके कमरे के दरवाजा खोला। बाहा आने पर देखा कि बगल के एक कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे से तीनों बक्सा गायब था। चोरी की जानकारी देने पर पुलिस पहंुची। जांच-पड़ताल के दौरान घर से दूर बहियार में बक्से मिले। बक्से का अन्य सामान बिखरा पड़ा था। लेकिन जेवरात एवं नगद राशि गायब था। गृहस्वामी पंकज कुमार ने चोरी को लेकर थाना में आवेदन दिया है। डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि शनिवार की रात बनहरा गांव के एक घर से चोरों ने तीन के जेवरात की चोरी कर ली थी। चोरी की लगातार हो रही घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।