मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार द्वारा की गयी घोषणा के बाद बुधवार को मालदा किऊल इंटरसिटी और भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी गयी है।
जमालपुर आरक्षण टिकट काउंटर पर इन दोनों ट्रेनों के टिकट आरक्षित कराने के लिए कातारबद्ध यात्री जुटे रहे। सुबह से शाम तक किऊल मालदा इंटरसिटी में सिर्फ 50 टिकट कंफर्म हुई है। जबकि वनांचल एक्सप्रेस में मात्र 20 टिकट ही बुक हुई है। बता दें कि कोरोना काल के कारण ये दोनों ट्रेनें बीते आठ माह से परिचालन ठप था। लेकिन अब इसे पटरी पर लाने की इजाजत मिल गयी है। तथा आगामी 1 और 2 दिसंबर से अप/डाउन ट्रेनें चलेंगी। रेल प्रशासन ने मालदा जमालपर इंटरसिटी का विस्तारीकरण कर अब किऊल मालदा किऊल इंटरसिटी का दर्जा दे दिया है।