ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरप्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से रहते है गायब: टीईटी शिक्षक संघ

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से रहते है गायब: टीईटी शिक्षक संघ

मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह के नेतृत्व में...

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से रहते है गायब: टीईटी शिक्षक संघ
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 01 Dec 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता

टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मुंगेर मुफ्फसिल के प्रखंड संयोजक सुधांशु कुमार तथा बरियारपुर प्रखंड संयोजक निवास कुमार की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें जिले के धरहरा, जमालपुर, मुंगेर मुफ्फसिल/नगर, हवेली खड़गपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीयो द्वारा नव-प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन भुगतान करने के उदासीन रवैये पर खेद प्रकट किया गया।

जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह ने आक्रोशपूर्ण होकर बताया की धरहरा, जमालपुर, मुंगेर नगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार रीता कुमारी के पास है। तीन प्रखंड का प्रभार होने के बावजूद भी यह सदैव जिला मुख्यालय से बाहर अपने आवास भागलपुर मे रहती है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित सरकारी मोबाईल नम्बर प्राय: स्वीच आफ रहता है। जिस वजह से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में महीनों से शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान का काम लंबित पड़ा हुआ है।

गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग ने टीईटी शिक्षक संघ मुंगेर के पत्रांक टीएसएस/11/एमजीआर, तिथि:-05-08-2021 के आलोक मे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से पत्रांक:1753,दिनांक 17-09-2021 के आलोक मे जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पंचायती-राज एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत कार्यरत नव-प्रशिक्षित शिक्षकों के सभी तरह के बकाया अंतर वेतन, मातृत्व अवकाश भुगतान सूची, वेतनादि बकाया की सूची दिनांक 25-09-2021 तक उपलब्ध कराए जाने को निदेशित किया था।

जिला शिक्षा विभाग के आदेश की अवहेलना को लेकर शीघ्रताशीघ्र टीईटी शिक्षक संघ, मुंगेर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर एवं ज्ञापन सौपकर शिक्षकों के साथ हो रहे मानसिक शोषण से अवगत करवायेगा। साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जमालपुर में तालाबंदी किया जायेगा। बैठक में मुंगेर मुफ्फसिल के प्रखण्ड संयोजक सुधांशु कुमार, बरियारपुर प्रखण्ड संयोजक निवास कुमार, शिक्षक हेमन्त कुमार, प्रभात कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें