ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर शरद ऋतु सम्मान समारोह में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

शरद ऋतु सम्मान समारोह में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता प्रखंड के खंडबिहारी गांव स्थित संध्योत्तम राम दरबार के प्रांगण...


शरद ऋतु सम्मान समारोह में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 27 Dec 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता

प्रखंड के खंडबिहारी गांव स्थित संध्योत्तम राम दरबार के प्रांगण में समाजसेवी संध्या सिंह एवं उत्तम कुमार सिंह के सौजन्य से शरद ऋतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों को सम्मान स्वरूप कंबल और शॉल भेंट किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में संगीतमयी सुंदर कांड के बाद दूसरे चरण में खंडबिहारी गांव सहित केन्दुआ, किशनपुर, निसिहारा सहित अन्य गांव से पहुंचे महिलाओं को कंबल एवं शॉल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर अभिनव कुमार पाठक ने भजन सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया प्रस्तुत किया। अम्र ज्योति अनुज ने कैसे चुकाउं इन सासों का मोल भजन प्रस्तुत किया। तरुण कुमार के जरा धीरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले भजन पर लोग झूम उठे। कार्यक्रम के आयोजक उत्तम कुमार सिंह ने रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है की भक्तिमय प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर पंकज सिंह, सत्तन सिंह, सूरज पाठक आदि मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े