Bihar Sports Department Launches Training Program for Teachers in 2024 Torch Relay खेलेगा बिहार, खिलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत शारीरिक शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBihar Sports Department Launches Training Program for Teachers in 2024 Torch Relay

खेलेगा बिहार, खिलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत शारीरिक शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

मुंगेर में बिहार सरकार के खेल और शिक्षा विभाग के संयुक्त आदेश पर तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों, स्वास्थ्य अनुदेशकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 Dec 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on
खेलेगा बिहार, खिलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत शारीरिक शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

मुंगेर,निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार के खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त आदेश के आलोक में गुरुवार को जिला स्कूल के सभागार में मशाल कार्यक्रम 2024 के तहत तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मो. फारूख प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा तथा आनंद वर्मा सर्व शिक्षा अभियान सह स्थापना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तृतीय चरण का प्रशिक्षण जिले के विभिन्न प्रखंडों के शारीरिक शिक्षक , स्वास्थ्य अनुदेशक एवं नामित शिक्षक तथा कंप्यूटर शिक्षकों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के तीन केन्द्रों जिला स्कूल, टाउन स्कूल तथा उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल में 26 से 28 दिसंबर तक कुल 60 मध्य विद्यालय एवं 145 उच्च विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के देखरेख में किया जा रहा है । इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. फारुख ने कहा कि सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये कई तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं। सभी विद्यालयों में खेल मैदान निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही बच्चों में खेल की प्रतिभा निखारने के लिये आप सबों को मेहनत करना होगा। कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान सह स्थापना आनंद वर्मा ने कहा कि खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को खेल विधाओं में भी पारंगत बनाये जाने की जरूरत है। आप सभी शारीरिक शिक्षकों का दायित्व बनता है कि बच्चों में खेल की प्रतिभा की पहचान कर उसे आगे लाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।