10 हजार करोड़ से मुंगेर से सबौर तक बनेगी मैरिन ड्राइव, मुंगेर में हवाई जहाज की सुविधा जल्द: डिप्टी सीएम
जमालपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार 20 वर्षों से विकास कर रहा है। मुंगेर में रेलवे, हवाई यात्रा और अन्य विकास कार्यों का वादा किया गया। जमालपुर से...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में 20 वर्षों से लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है। बिहार की सड़कें चकाचक हो गयी है। बिहार की 38 में 36 जिलों में रेलवे की कनेक्टीवीटी अच्छी है। उसमें मुंगेर महत्वपूर्ण है। यहां के रेल कारखाना का सर्वांगीण विकास के लिए रेलमंत्री ने ना सिर्फ विकास का वायदा किया, बल्कि सर्वे टीम लगाकार यहां नई इंफ्रास्ट्रक्चर और फंड की व्यवस्था की है। गति शक्ति यूनिट टीम ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दी है। यह बातें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को जमालपुर स्टेशन से पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राज्य का विकास चार बिन्दुओं से होता है। इसमें रेलवे अहम है। दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने मुंगेर गंगा रेलब्रिज का नींव रखा था, जिसे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने ही पूरा किया। अब पटना से मुंगेर आना सरल व सुगम हो गया। वहीं मुंगेर से बेगूसराय और खगड़िया जिला जुड़ गया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व मुंगेर की देन है। इसलिए मैरिन ड्राइव बनाएंगे। सफियाबाद से घोरघट तक चार हजार करोड़ राशि और घोरघट से सबौर तक 6 हजार करोड़ का राशि खर्च होगी। कुल 10 हजार करोड़ राशि लगेगी। इससे बाढ़ की स्थिति पर विराम लगाने में भी रिंग रोड बनेगी। सीढ़ी घाट भी बनेगी। उन्होंने कहा कि मुंगेर सहित बिहार के सात जगहों पर हवाई जहाज की सेवा शुरू होगी। मुंगेर हवाई अड्डा का विस्तारीकरण व जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। सुल्तानगंज में बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। नौजवानों को एयर ट्रैफिक अध्ययन के लिए स्कूल खोलें जाएंगे। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो शुरू होने वाला है। अब वाटर मेट्रो बिहार में शुरू होगा। पूरे बिहार सहित मुंगेर से जुड़ेंगे। इन चारों से रास्ते से मुंगेर जुड़ेंगा। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय भी मुंगेर में स्थापना होगी। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बोलो: केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पीएम, सीएम और रेलमंत्री जो बोलते हैं ,उसे पूरा करने का दम रखते हैं। इसका प्रतिफल है वंदे भारत एक्सप्रेस। इस ट्रेन का लाभ ना सिर्फ जमालपुर, बल्कि बेगूसराय, खगड़िया सहित कई प्रखंडों के यात्रियों को सीधा हावड़ा जाने के लिए जमालपुर से ट्रेन की सुविधा मिलेंगी। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री जी जमालपुर आने पर मांग रखते थे, जिसे पूरा किया गया। कई ऐसे रेलवे परियोजनाएं सहित अन्य विकास कार्य पीएम, सीएम और रेलमंत्री के अगुवाई में मुंगेर संसदीय क्षेत्र को उपहार के तौर पर मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत जमालपुर को पहली गाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 160 स्पीड प्रतिघंटा वाली ट्रेन मिली है। उन्होंने कहा कि विदेशी का सामान नहीं बेचे, स्वदेशी सामान बेचने का अपने दुकान में लिख दें। इससे आत्मनिर्भर भारत बनेगा। डीआरएम मनीष कुमार बोले: वंदे भारत बिहार की सबसे आरादायक व सुरक्षित यात्रा का अनुभव देती है। इसका विस्तारीकरण कर जमालपुर से हावड़ा के लिए चलाया गया। आज सुचारू रूप से चलाया जाएगा। यह सबसे तेज सेवा है। करीब साढ़े 4 सौ किलोमीटर की दूरी मात्र साढ़े 6 घंटें में पूरी करेगी। जमालपुर से दोपहर में इस ट्रेन का परिचालन किया गया। इसमें सीसीटीवी कैमरे, टीवी, 8 कोच की ट्रेन है। इसमें कुल सीटें 598 हैं। उन्होंने कहा कि कोच मेंटनेंस का कार्य इस वर्ष पूरा हो जाएगा। एमएलए प्रणव कुमार बोले मुंगेर एमएलए प्रवण कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विकास की गांरटी है। पीएम और सीएम के नेतृत्व में बिहार सहित मुंगेर जिला का सर्वांगीण विकास का दौर शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में मुंगेर बिहार का सबसे विकासशील जिला होगा। उन्होंने कहा कि जमालपुर में अतिरिक्त प्लेटफार्म की आवाश्यकता है। एमएलए राजीव सिंह बोले एमएमए राजीव सिंह ने कहा कि मुंगेर जिला धन्य है कि हमारे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी है। मुंगेर सांसद व डिप्टी सीएम के कुशल नेतृत्व में सीएम और पीएम बिहार और मुंगेर में विकास की गंगा बहाने में अग्रसर है। एमएलए डॉ. अजय कुमार सिंह जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि रेलमंत्री की इस पहल से निश्चित ही जमालपुर सहित अन्य प्रखंडों को हावड़ा जाना और व्यापार करने में सहूलियत होगी। उन्होंने डिप्टी सीएम, सांसद सहित रेल अधिकारियों का तहे दिल से स्वागत किया, तथा इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने पर धन्यवाद दिया। एलएलसी लाल मोहन गुप्ता बोले: भाजपा एमएलसी लाल मोहन गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना और सोच है कि देश की तरक्की तभी होगी, जब राज्य व जिला सहित प्रखंडों का विकास हो। इसके लिए लगातार नए नए विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके पीएम, सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री का विशेषकर धन्यवाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




