मुंगेर जिले में संपन्न हुई बीपीएससी पीटी परीक्षा
मुंगेर जिले में केंद्रीय चयन आयोग द्वारा आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रिलिमिनरी टेस्ट परीक्षा का आयोजन सख्ती और अनुशासन के साथ हुआ। परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी केन्द्रों पर...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता मुंगेर जिले में केंद्रीय चयन आयोग द्वारा आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रिलिमिनरी टेस्ट (PT) परीक्षा का आयोजन बड़े अनुशासन व कड़ाई के साथ संपन्न हुआ। परीक्षा में जिले के विभिन्न केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को 10 से 12 बजे तक दो पालियों में हुआ। पूरे जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए थे, जिनमें समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। अभ्यर्थियों ने सुबह से ही अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की भारी भागीदारी देखने को मिली। परीक्षा के दौरान विशेष रूप से कदाचार और अनुशासन की सख्ती बरती गई।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो सके। परीक्षा शुरू से लेकर समाप्ति तक पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ आयोजित की गई। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र सामान्य स्तर का था, जिसमें समसामयिक विषयों, सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि से जुड़े प्रश्न सम्मिलित थे। परीक्षा के समापन के बाद अधिकांश अभ्यर्थी संतुष्ट नजर आए। बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी निगरानी टीम ने बताया कि कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं पाई गई। अभ्यर्थियों के सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




