बीपीएससी छात्र-छात्राओं को भड़का और बरगला रहे है विपक्षी दल: रघु
पटना में बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले में जदयू प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने कहा कि एक केंद्र पर हुई हंगामे के कारण पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग गलत है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में परीक्षा...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पटना में बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा रद्द करने को लेकर दिया जा रहा धरना सरासर गलत है। उपरोक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने कहा। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 912 केंद्र पर 4 लाख 83 हजार छात्र-छात्रा बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा शांतिपूर्वक सफल रहा। केवल बापू सेंटर पटना के केंद्र पर छात्राओं के द्वारा हंगामा करने के कारण बापू सेंटर की परीक्षा रद्द किया गया। इस केंद्र पर 12 हजार छात्र छात्राओ ने परीक्षा दिया था।
पेपर लीक मामला का कोई सबूत नहीं है। सिर्फ माहौल खराब करने के उद्देश्य से विपक्षी दल छात्र-छात्राओं को उकसा एवं भड़का रहे है। सिर्फ एक केंद्र की परीक्षा की वजह से पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग बिल्कुल जायज नहीं है। जबकि बापू सेंटर पटना केंद्र पर फिर से परीक्षा होना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में युवाओं को मिल रही नौकरी से विपक्षी दल हताश एवं परेशान हैं। जिसका परिणाम है की विपक्षी दल के नेता युवाओं को नौकरी नहीं मिल सके इसके लिए अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं और छात्र-छात्रा युवाओं को दिगभ्रमित कर माहौल खराब कर रहे हैं। आने वाला 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में जनता विपक्षी दल को जरूर सबक सिखाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।