Bihar Assembly Elections 2025 Munger District Prepares Under Election Commission Guidelines आचार संहिता लागू होने के बाद हुई तैयारियों की समीक्षा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBihar Assembly Elections 2025 Munger District Prepares Under Election Commission Guidelines

आचार संहिता लागू होने के बाद हुई तैयारियों की समीक्षा

मुंगेर जिले में बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला पदाधिकारी निखिल धनराज ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की। बैठक में तीन विधानसभाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 8 Oct 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
आचार संहिता लागू होने के बाद हुई तैयारियों की समीक्षा

मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की घोषणा के बाद मुंगेर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी निखिल धनराज ने अपनी अध्यक्षता में मंगलवार को निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में मुंगेर के तीनों विधानसभाओं के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में 164-तारापुर, 165-मुंगेर और 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर एवं मुंगेर के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में डीएम ने अब तक किए गए निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में चुनाव होना है। आयोग के अनुसार अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नामांकन की जांच 18 अक्टूबर, नाम वापसी की तिथि 20 अक्टूबर, मतदान 6 नवंबर तथा मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।