जमालपुर स्टेशन से गुजरेगी भारत गौवर स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

जमालपुर। गर्मी छूट्टी में हिल व दार्शनकि तीर्थ स्थल जाने वाले जमालपुर-मुंगेर के यात्रियों...

offline
जमालपुर स्टेशन से गुजरेगी भारत गौवर स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , मुंगेर
Thu, 30 Mar 2023 1:11 AM

जमालपुर। गर्मी छूट्टी में हिल व दार्शनकि तीर्थ स्थल जाने वाले जमालपुर-मुंगेर के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। आपके लिए पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन और आइआरसीटीसी विभाग प्रशासन संयुक्त रूप से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन कोलकाता से आगामी 20 मई को खुलेगी और 1 जून को टूर समाप्त होगी। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन परिचालन को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम अरूण अरोड़ा ने गुरुवार को हेडक्वार्टर में विशेष प्रेस वार्ता करेंगे। इसकी पुष्टि पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने की है।

सीपीआरओ बताया कि ट्रेन कुल 13 दिनों का सफर होगा। इस ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे। इसमें ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के दर्शन कर पाएंगे। इसके अलावा भक्तों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा धाम और शिंगणापुर के भी सफर के दौरान दर्शन होंगे। आईआरसीटसी ने टूरिस्ज प्रोत्साहन को लेकर टिकट में 33 प्रतिशत की छूट की भी घोषणा की है। वहीं टाइम टेबल अगले माह जारी कर दिया जाएगा।

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में तीन तरह के टिकट पैकेज

प्रथम पैकेज: इकोनॉमी क्लास (शयन यान श्रेणी) के यात्रियों के लिए है। इसमें इस पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध होंगे। प्रत्येक व्यक्ति को किराया 20 हजार 60 रुपये देना होगा। इसमें नन एसी होटल में ठहराने और नन ऐसी की बस की सुविधा दी जाएंगी।

द्वितीय पैकेज: स्टैंडर्ड (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) के यात्रियों के कुल 297 बर्थ उपलब्ध है। तथा प्रत्येक यात्री किराया 31 हजार 8 सौ रूपये निर्धारित किए गए हैं। इसमें ऐसी होटल में ठहराने और नन ऐसी बस में टूर कराने का प्रावधान है।

तृतीय पैकेज: कंफर्ट (द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी) के यात्रियों के लिए कुल 44 बर्थ मिलेगे। तथा प्रत्येक यात्री किराया 41 हजार 6 सौ रूपये लिए जाएंगे। इसमें ऐसी होटल में ठहराना और ऐसी बस की सुविधा दी जाएंगी।

जमालपुर, भागलपुर और किऊल भी रुकेंगी भारत गौरव ट्रेन

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन जमालपुर, भागलपुर और किऊल स्टेशनों पर भी रुकेगी। कोलकाता से खुलने के बाद ट्रेन बंडेल, बर्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए आगे जाएंगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Munger News Munger Latest News Bihar News Bihar Latest News