ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरगंगा स्नान करने पर 30 मई तक लगी रोक

गंगा स्नान करने पर 30 मई तक लगी रोक

धरहरा। यास को लेकर गंगा किनारे बसे प्रखंड के तीन पंचायतों का स्थानीय...

गंगा स्नान करने पर 30 मई तक लगी रोक
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 27 May 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

धरहरा। यास को लेकर गंगा किनारे बसे प्रखंड के तीन पंचायतों का स्थानीय प्रशासन ने दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने गंगा स्नान पर 30 मई तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। बुधवार को 12 बजे बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि मछुआरों एवं नाविको को गंगा में नाव चलाने से मना किया गया है। ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिया कि गंगा किनारे ना रहे घर में सुरक्षित रहें। स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक किया कि बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवात तुफान बहुत ही खतरनाक है। इसमें तेज गरज के साथ बारिश एवं तूफान आने की संभावना है। तीन दिनों तक लोगों को घर में सुरक्षित रहने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें