जागरूकता रैली निकाली गई
हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर...

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता
परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में वीसीएम नीतू कुमारी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत चिकित्सक और स्वस्थ्यकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली। यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा। आशा कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर लेकर हम दो हमारे दो, दो बच्चों के बाद बंध्याकरण करवाना है, परिवार नियोजन अपनाना है आदि नारों के साथ इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर वीसीएम ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता तथा जनसंख्या नियंत्रण के लिए एनएससीबी एवं महिला बंध्याकरण जैसे कार्य भी किए जाएंगे। इस मौके पर डॉ. अखिलेश कुमार, नवल किशोर, सोनी कुमारी, किरण, पूनम कुमारी, रेनू कुमारी, वंदना, कविता कुमारी, बॉबी देवी, शांति देवी, गीता कुमारी आदि थे।
