ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर शराब मामले जब्त 96 वाहनों की नीलामी

शराब मामले जब्त 96 वाहनों की नीलामी

मुंगेर। नगर संवाददाता संग्रहालय के सभागार में गुरुवार को शराब मामले में जब्त वाहनों...


शराब मामले जब्त 96 वाहनों की नीलामी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 28 Jan 2022 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर। नगर संवाददाता

संग्रहालय के सभागार में गुरुवार को शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी की गई। इस दौरान 96 वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें राजस्व के तौर पर उत्पाद विभाग को लगभग 50 लाख रुपये प्राप्त हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि 277 वाहनों के नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला गया था। जिसमें 123 वाहनों के नीलामी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। लेकिन 96 लोग ही नीलामी में भाग लेने के लिए संग्रहालय सभागार पहुंचे थे। एडीएम विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में नीलामी की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस दौरान 96 वाहनों की नीलामी से लगभग 50 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता कुंदन कुमार, उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार, मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन, एमवीआई चंद्रप्रकाश सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें