ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर अग्निपीड़ितों को मिली सहायता राशि

अग्निपीड़ितों को मिली सहायता राशि

हवेली खड़गपुर | निज संवाददाता प्रखंड बैजलपुढर पंचायत के बनवर्षा दलित टोला


अग्निपीड़ितों को मिली सहायता राशि
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 07 Mar 2021 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

हवेली खड़गपुर | निज संवाददाता

प्रखंड बैजलपुढर पंचायत के बनवर्षा दलित टोला में खाना बनाने के दौरान हुई आगजनी में 40 परिवार बेघर हो गये हैं। अंचल कार्यालय द्वारा सभी 40 पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के तौर पर खाते में 98 सौ रुपये शनिवार को निर्गत किया गया।

वहीं लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा भी अग्नि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री वितरित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को प्रसंडों गांव स्थित महिला विकास मंच द्वारा राहत सामग्री के अलावे बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम वितरित किया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला विकास मंच द्वारा पीड़ित परिवार के बीच मुढी, नमक, मिक्सचर, सर्फ, साबुन, झाड़ू, नारियल तेल, आईना, सिंदूर, नेलपालिस आदि वितरित की गई है।

मौके पर पीएलबी हिमांशु कुमार सिंह, पुतुल देवी, नेहा देवी, पिंकी देवी, सरिता देवी, हेमलता सुधांशु, हिमांशु कुमार, आनंदी चौधरी, शिव शंकर बनर्जी, दीपक आर्य, उषा देवी, प्रेमलता देवी, प्रभादेवी, धीरज वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें